Haryana Parivar Pehchan Patra (PPP) 2022 हरियाणा परिवार पहचान पत्र Apply Online, Login, Check Status meraparivar.haryana.gov.in
Haryana Parivar Pehchan Patra (PPP) Haryana Family ID Login, Online Application Form: – हरियाणा सरकार द्वारा सभी वर्गों के लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु परिवार पहचान कार्ड बनाने की शुरूवात की है । माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी द्वारा इस योजना की शुरूवात दिनाँक 24 दिसम्बर 2020 को की गई थी । जिन लोगों ने अपना परिवार पहचान कार्ड नहीं बनवाया है, उन्हें काफी योजनाओं के लाभ से वंचित भी रहना पड़ सकता है । इसलिए पुरे संयुक्त परिवार का कार्ड शीघ्रताशीघ्र बनवा लें । यह कार्ड आप ई-मित्रा या सीएससी केन्द्रों पर से मुफ्त में बनवा सकते हैं । प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा परिवार पहचान पत्र को लगभग सभी योजनाओं (बेरोजगारी भत्ता योजना, वृद्धा पेंशन योजना, मैरिज सगुन योजना आदि) के साथ जोड़ा गया है ।
आपको इस पेज पर अपने परिवार पहचान कार्ड से संबंधित पुरी जानकारी जैसे परिवार पहचान कार्ड कैसे बनवायें, किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, संशोधन, सटेट्स कैसे चैक करें, कार्ड डाउनलोड कैसे करें, हरियाणा परिवार पहचान कार्ड बनवाने के फायदे आदि से संबंधित जानकारी दी हुई है|
हरियाणा फैमिलि कार्ड कैसे बनवायें
How हरियाणा परिवार पहचान पत्र फैमिलि कार्ड कैसे बनवायेंः- आप अगर हरियाणा के स्थाई निवासी हैं और नीचे वर्णित दस्तावेज हैं, तो आप भी आसानी से हरियाणा फैमिलि कार्ड बनवा सकते हैं । फैमिलि कार्ड बनाने हेतु सरकार द्वारा तीन स्थान निर्धारित किये गयें हैं, जहाँ से आप बिना कोई पैसा दिये कार्ड बनवा सकते हैं । वो हैं, ग्राम स्तरीय उद्यमियों द्वारा प्रबंधित सामान्य सेवा केंद्र जिन्हें आम भाषा में कहते हैं सीएससी वीएलई। इसके अलावा अंत्योदय सरल केंद्र तथा राज्य भर में पीपीपी के काम के लिए पंजीकृत ऑपरेटरों के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा फैमिलि कार्ड आप ऊपर वर्णित तीनों माध्यमों द्वारा हरियाणा सरकार की विभागीय वेबसाईट www.meraparivar.haryana.gov.in से आवेदन कर सकते हैं ।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र फैमिलि कार्ड आवश्यक दस्तावेज
Haryana Parivar Pehchan Patra (PPP) Required Documents: – हरियाणा फैमिलि कार्ड बनवाने के लिए सर्वप्रथम आपके पास ऐसा कोई सरकारी दस्तावेज होना चाहिए, जो सिद्ध कर सके की आप हरियाणा के मूल निवासी / स्थाई निवासी हों जैसे स्थाई निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड आदि । इसके अलावा सभी परिवार जनों का आधार कार्ड (आधार कार्ड अपडेट करवाकर दें, जैसे लेटेस्ट फोटो, पता आदि), अगर आप शादिशुदा हैं तो विवाह प्रमाण-पत्र की प्रति, सभी परिवारजनों की नविनतम फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी एवम् मोबाईल संख्या आदि की आवश्यकता होगी।
How to Update Record in Haryana Family ID Online?
Haryana PPP Famil ID Update: – आप अपना फैमिलि कार्ड खुद / स्वयं घर बैठे-बैठे संशोधन कर सकते हैं, जैसे किसी सदस्य का नाम जोड़ना, हटाना, अन्य दस्तावेजों में संशोधन, नाम परिवर्तन आदि संशोधन कितनी भी बार कर सकते हैं । Update Haryana Family Record / Details के लिए नीचे वर्णित कुछ स्टेपस के अनुपालन से आसानी से कर सकते हैं, स्टेपस निम्नलिकित हैं-
- सर्वप्रथम आपको विभागीय वेबसाईट www.meraparivar.haryana.gov.in पर विजिट करना होगा ।
- उसके बाद Update Family Detail पर क्लिक करें ।
- नई टेब खुलेगी जिसमें लिखा होगा Do you Know Parivar Pehchan Patra (Family ID).
- अगर आप खुद कर सकते हैं तो YES पर क्लिक करें अन्यथा No पर क्लिक करें, उपरोक्त वर्णित 03 स्थानों में से किसी एक के पास जाकर संशोधन करवा सकते हैं।
- परिवार मुखिया का पंजिकरत मोबाईल नम्बर लिख कर सर्च करें और ओटीपी डालें ।
- तत्पश्चात् नई विंडो में 14 अंकों का क्रमांक एवम् आपको पुरे परिवार की जानकारी दिखेगी। जैसे परिवारजनों का नाम, लिंग, उम्र, पता, मोबाईल नम्बर, आधार संख्या आदि।
- आपको अगर नया नाम जोड़ना है तो नाम जोड़ें पर क्लिक करें । फिर नये सदस्य का नाम, पिता / पति, माता का नाम, लिंग, उम्र, आधार कार्ड आदि डालें।
- सहायक दस्तावेज जैसे नये सदस्य का आधार कार्ड, वैवाहिक प्रमाण पत्र आदि समर्थन में दस्तावेज पीडीएफ या जेपीजी फोर्मेट में संलग्न करें।
- पुनः पुरी जानकारी चैक करें और सही है तो Submit बटन पर क्लिक करें ।
- पंजिकृत मोबाईल पर संशोधन हेतु आवेदन का संदेश आयेगा ।

मेरा परिवार मेरी पहचान हरियाणा
दोस्तो हरियाणा सरकार द्वारा पुरे परिवार के लिए एक ही पहचान प्रमाण-पत्र जारी किया जा रहा है । जिसमें पुरे परिवार की जानकारी दी जाती है जिसमें समय समय पर बदलवाया भी जा सकता है । मेरा परिवार मेरी पहचान सर्टिफिकेट में 14 अंकों की संख्या / प्रमाण-पत्र क्रमांक दिया जाता है ।
योजना का नाम | हरियाणा परिवार पहचान पत्र |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाईन |
परिवार पहचान पत्र कब प्रारम्भ हुआ था | 24 दिसम्बर 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि क्या है | आवेदन जारी है। |
परिवार पहचान पत्र विभागीय वेबसाईट क्या है | www.meraparivar.haryana.gov.in |
कौन कौन अप्लाई कर सकता है? | सभी हरियाणा वासी |
राज्य | हरियाणा |
आवेदन प्रकिर्या | ऑनलाइन |
आवेदन फीस | कोई फीस नहीं |
More Details | Available Below |
Haryana Parivar Pehchan Patra Form PDF
सरकार द्वारा जारी किया गया परिवार पहचान कार्ड में 14 अंकों की पहचान संख्या सहित सभी सदस्यों के नाम एवम् मोबाईल नम्बर दिया जाता है| केवल एक आईडी से हरियाणा सरकार की लगभग सारी योजनाओं में पंजिकरण करवाया जा सकता है। सरकार का उदेश्य है कि किसी भी सरकारी कामकाज और किसी भी योजना आदि जो हरियाणा सरकार से संबंदित है पंजिकरण में कम से दस्तावेजों की आवश्यकता हो। जम्न प्रमाण पत्र बनवाने से लेकर मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने की अवधि तक हरियाणा फैमिलि कार्ड की आवश्यकता होगी। इसलिए आप देरी किये बिना परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवा लें।
अबकी बार स्नातक प्रवेश के लिए भी परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है| यहाँ चेक करें DHE Haryana College Admission 2022-23